शिमला में चिट्टा तस्करी के दो मामले, युवती समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

शिमला। जिला शिमला में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। पहले मामले में एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जबकि दूसरे मामले में 3.040 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े गए एक युवक को नोटिस पर रिहा कर दिया गया।

पहले मामले में स्पेशल सैल शिमला की टीम ने शनिवार की रात तारा देवी नाका पर नाका बंदी के दौरान कार में बैठे दो युवकों व एक युवती के कब्जे से 10.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तीनों शिमला के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद उमर (21 वर्ष) निवासी ईदगाह कॉलोनी लक्कड़ बाज़ार, आरुषि शर्मा (19 वर्ष) निवासी गांव बलेन, डाकघर चनोग और रमन ठाकुर (19 वर्ष) निवासी दूधली के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में पुलिस ने संजौली बाईपास के पास बतीश कॉलोनी के नजदीक गश्त के दौरान एक युवक से 3.040 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान संदीप (21 वर्ष) निवासी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। इस मामले में भी थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस पर रिहा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मिचेल कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, टॉम करन रो रहे थे’, विदेशी खिलाड़ियों के डर का रिशाद ने किया खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन