
अजब गज़ब। 44 साल की तान्या और 26 वर्षीय जोसू की अनोखी प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया है। तान्या चार बच्चों की मां हैं और जोसू उनके बेटे का दोस्त है। दोनों की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब जोसू महज 19 साल का था। शुरुआत में ये मुलाकातें सामान्य रहीं, लेकिन कब ये दोस्ती गहरे रिश्ते में बदल गई, इसका उन्हें खुद भी अंदाज़ा नहीं हुआ।
तान्या उस वक्त अपने पति से तलाक के बाद अकेलापन महसूस कर रही थीं, जबकि जोसू का भी हाल ही में अपने पार्टनर से ब्रेकअप हुआ था। एक जैसी परिस्थितियों ने दोनों को करीब ला दिया। तान्या बताती हैं कि शुरू में उन्हें जोसू बहुत बचकाना और शोर मचाने वाला लगता था, लेकिन धीरे-धीरे वही चीज़ें उन्हें पसंद आने लगीं।
दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। अब यह कपल परिवार बढ़ाने की योजना भी बना रहा है। हालांकि, उनकी उम्र में 18 साल का अंतर और रिश्ते की अनोखी शुरुआत की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लोगों ने तान्या को उनके बेटे के दोस्त से शादी करने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई।
इस पर तान्या का साफ कहना है कि जब उनका रिश्ता शुरू हुआ, तब जोसू 21 साल का था और अपने फैसले खुद लेने के लिए पूरी तरह सक्षम था। वहीं, जोसू और तान्या के बेटों के बीच रिश्ते में भी कोई बदलाव नहीं आया है। वे आज भी पहले की तरह ही मस्ती करते हैं।
हाल ही में इस जोड़ी ने ‘Love Don’t Judge’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपनी प्रेम कहानी साझा की, जो तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: विपक्ष मांग रहा ‘विशेष सत्र’, राहुल के बाद खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र