‘ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है’, वायुसेना ने कहा- ‘हमें टास्क मिला था पूरा हुआ’

Operation Sindoor Continue : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम प्रभावी हो चुका है। 10 मई की शाम को विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि दोनों देशों ने युद्धविराम के लिए सहमति व्यक्त कर दी है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच फिर से चर्चा होगी। सीमा क्षेत्र पर वर्तमान में स्थिति सामान्य है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में लागू पाबंदियों को हटा लिया गया है। लेकिन, सुरक्षा बल अभी भी सतर्कता बरत रहे हैं।

वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है। वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। वायुसेना ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हमें जो लक्ष्य मिला था वो पूरा हुआ। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है। जल्द ही इसपर जानकारी दी जाएगी।”

एक्स पर वायुसेना ने लिखा, “भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।”

यह भी पढ़े : ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन