कन्नौज : फांसी के फंदे से लटका मिला बुजुर्ग ग्रामीण का शव, इलाके में सनसनी

भास्कर ब्यूरो

कन्नौज। रविवार सुबह गांव गंगापुर्वा थाना ठठिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण का शव खेत में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी रामचंद्र (उम्र लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शनिवार शाम से लापता थे।

परिजनों के मुताबिक, रामचंद्र शनिवार की शाम अचानक घर से निकल गए थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह करीब 6 बजे जब ग्रामीण शौच के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने गांव के पास खेत में लगे पेड़ पर शव लटका देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर ठठिया थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की पहचान होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और रो-रोकर बेहाल हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मेरठ : खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?