भरावन। हरदोई में दूल्हे की फजीहत : अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहन खेड़ा मजरा पहाड़पुर में बैण्ड बाजा से शुरु हुई मारपीट जयमाल तक पहुंच जाने से बारात को विन दूल्हन बैरंग लौटना पड़ा। स्टेज पर ही दूल्हे ने स्वयं अपनी होने वाली दूल्हन पर हांथ उठा दिया। ऐसा दूल्हा नहीं चाहिए कहकर दूल्हन ने स्वयं जाने से इन्कार कर दिया। दूल्हन न पाकर दूल्हे के हक्के बक्के गुम हो गये। स्टेज पर तीरंदाजी वह भी दूल्हन के साथ मंहगी पड़ गयी।
- बैंड बाजा से शुरू हुई मारपीट जयमाल तक पहुची
- गंज भरावन से मोहनखेड़ा पहाड़पुर आयी थी बारात
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुआ था विवाह
- विदाई में दुल्हन ने जाने से किया इनकार
दरअसल, बारात गंज भरावन से आई थी। दूल्हन सरला पांच बहनों में सबसे छोटी है। दूल्हन के पिता रामपाल ने बताया कि पुत्री सरला का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 14 दिसंबर को हाउस था लेकिन विदाई नहीं हुई थी। विदाई करने के लिए शुक्रवार की रात बारात बुलायी थी, जो गंज बाजार भरावन से मोहनखेड़ा आयी थी।
रामपाल का कहना है कि शुक्रवार को दुआर चार के दौरान दूल्हे का छोटा भाई सतीश बैंड बाजा बजाने को लेकर कहा सुनी करने लगा। लोगो ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया, उसके बाद जय माला के दौरान दूल्हा और बाराती फूल माला असली नकली को लेकर वाद विवाद करने लगे। दूल्हे ने स्टेज पर ही दुल्हन पर हाथ उठा दिया। दुल्हन के भाई बहनों और पिता से मार पीट करने लगा।
बाराती और जनाती में हुई मारपीट में भांजा सूरज, मुकेश, अशोक, दामाद सतीश, साडू की लड़की नैनसी घायल हो गई जिन्हें 108 नंबर एम्बुलेंस बुलाकर भरावन अस्पताल लेकर गये, जहां सभी का मलहम पट्टी हुआ। सूचना पर रात में ही 112 पुलिस मौके पर आई। मामले को समझा-बुझा कर शान्त कराया। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े : सीजफायर का उलंघन : भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को किया काबू, सीमा पर शांति