वांछित शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार…कई थानों में एक दर्जन से अधिक दर्ज थे मुकदमे

लूट, चोरी, राहजनी के मामलों में था वांछित

कई थानों में एक दर्जन से अधिक दर्ज थे मुकदमे

सीतापुर। शनिवार की देर शाम को जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को एसओजी टीम एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

लूट/चोरी/नकबजनी में प्रकाश में आये शातिर अपराधी मतीन पुत्र मो0 रफीक अहमद निवासी ग्राम कसांवा थाना अटरिया जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मौके से तमंचा, नकदी, व मोबाइल बरामद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवम् अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी लूट/चोरी/नकबजनी आदि जैसे अपराधों के संबंध में सीतापुर एवम् जनपद लखनऊ में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है जो उक्त प्रकार के आपराधिक कृत्य कर अपना जीवनयापन करते हैं, जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी ।

एसपी ने बताया कि 10.05.25 को एसओजी टीम एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा जंगल में ब्रह्मदेव स्थान पर बनी बाबा की कुटी के पास खड़े 03 संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान 01 अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी तथा 02 अभियुक्त मौके से भाग गये ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें