VIDEO…नगरोटा में हाई अलर्ट : आतंकी घुसपैठ की आशंका पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन शुरू
Dainik Bhaskar
Nagarota Search Operation: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना की एक इकाई पर गोलीबारी की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सेना सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सैनिकों ने प्रारंभिक संपर्क किया, लेकिन इसके बाद कोई और संपर्क नहीं हुआ। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जांच जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बतादें, सुरक्षा बलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं, जिसके बाद तलाशी कार्रवाई को तेज कर दिया गया। वहीं, जम्मू के आर एस पुरा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से गोलीबारी की गई है। जिसमें BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया है। BSF ने इसको लेकर एक पोस्ट भी किया है और लिखा है कि अधिकारी इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।
घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी
नगरोटा सैन्य स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध के साथ कुछ देर तक गोलीबारी हुई। इस दौरान Alert Sentry को मामूली चोट आई है। फिलहाल, घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जा रहा है और इलाके की गहन जांच की जा रही है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सैनिकों ने प्रारंभिक संपर्क किया, लेकिन इसके बाद कोई और संपर्क नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने गंभीर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार, कुछ संदिग्ध आतंकियों के भारतीय सेना की वर्दी पहनकर नगरोटा क्षेत्र में घुसपैठ करने की आशंका जताई गई है। इस चेतावनी के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, और सुरक्षा बलों की तैनाती को और अधिक सघन कर दिया गया है।
On noticing suspicious movement near the perimeter, alert sentry at #Nagrota Military Station issued a challenge, leading to a brief exchange of fire with the suspect. Sentry sustained a minor injury. Search operations are underway to track the intruder(s)@adgpi…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 10, 2025
DG BSF and All Ranks salute the supreme sacrifice made by BSF Sub Inspector Md Imteyaz in service to the Nation on 10 May 2025 during cross border firing by Pakistan along the International Boundary in R S Pura area, Jammu.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
नगरोटा में सेना की एक इकाई पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है। संतरी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, लेकिन प्रारंभिक संपर्क के बाद कोई और संपर्क नहीं हुआ। घटना में आगे की जांच जारी है। अधिक… https://t.co/AWpuxfUTgSpic.twitter.com/o2QuyebKC2
घुसपैठ की खबर मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नगरोटा और इसके आसपास के इलाकों में गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है और सभी रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।
नगरोटा संवेदनशील इलाका
नगरोटा इलाका पहले भी कई बार आतंकी हमलों का शिकार बन चुका है। नवंबर 2016 में यहां सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। इस बार भी खुफिया एजेंसियों को यह अंदेशा है कि आतंकी किसी बड़े हमले की योजना बना सकते हैं।
पाकिस्तान ने दोबारा उकसावे की कार्रवाई की- MEA
पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ दिया है। अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत इस सीजफायर पर राजी हुआ, लेकिन सीमापार से पाकिस्तान ने दोबारा उकसावे की कार्रवाई की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी किया है और कहा कि ये समझौते का घोर उल्लंघन हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है।