
चीन का पाकिस्तान को वादा – संप्रभुता से कोई समझौता नहीं’
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार से फोन पर बात की. इस बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय आज़ादी को पूरा समर्थन देने की बात कही. चीन ने पाकिस्तान के “संयम भरे रवैये” की भी तारीफ की, खासकर उस वक्त जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा था.अमेरिका की दखल – “युद्धविराम हमारी मध्यस्थता का नतीजा”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो युद्धविराम हुआ है, वो अमेरिका की मध्यस्थता की वजह से मुमकिन हो पाया. उन्होंने कहा कि दोनों देश ‘पूर्ण और तुरंत’ युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं और इसे अमेरिका की एक बड़ी कूटनीतिक सफलता के रूप में बताया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और भारत-पाक के नेताओं की समझदारी की तारीफ की.UAE और तुर्किए ने भी निभाई भूमिका
इशाक डार ने UAE और तुर्किए के विदेश मंत्रियों से भी संपर्क किया. UAE के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद और तुर्किए के हाकन फिदान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम का स्वागत किया. दोनों देशों ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर जोर दिया.Deputy Prime Minister/Foreign Minister Senator Mohammad Ishaq Dar @MIshaqDar50 spoke today with the Foreign Minister of China, Wang Yi.
— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) May 10, 2025
During the conversation, the DPM/FM briefed Foreign Minister Wang Yi on the evolving regional situation in the wake of last night’s Indian… pic.twitter.com/U7dV4QdtGM