बहराइच : नाव के सहारे सीमा पर बसे भारत के अंतिम गांव पहुंचे बीडीओ, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

मिहीपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा के अंबा ग्राम पंचायत के मजरा भरथापुर जो गेरुआ नदी के उस पर बसा है जो भारत नेपाल सीमा पर बसा भारत का आखिरी गांव है, जिस गांव में पहुंचने के लिए सिर्फ नाव से ही पहुंचा जा सकता है l इस गांव में बाढ़ के दौरान काफी समस्याएं उत्पन्न होती हैं l इसी के निरीक्षण में बाढ़ से पूर्व जिला अधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में सभी बाढ़ क्षेत्र गांव का बरसात से पूर्व निरीक्षण कर उनकी समस्याओं के बारे में विधवत जानकारी प्राप्त करने तथा कटान एवं रास्तों तथा नदी नालों की साफ सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है l

इसी के निरीक्षण में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव, एडीओ पंचायत अशफाक अहमद, ग्राम पंचायत सचिव सुशील सिंह, शैलेश सिंह तथा ग्राम प्रधान इकरार अंसारी के साथ नाव के सहारे उस गांव में पहुंचने के लिए सवार हुए तथा नाव में मौजूद ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी नाव पर बैठकर लेते रहे वही गांव में पहुंचकर उन्होंने गांव के ग्रामीणों की एक चौपाल लगाकर बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं की पूरी जानकारी प्राप्त की तथा उनके सुख सुविधा के लिए बाढ़ से पूर्व व्यवस्था करने की लिए संबंधित कर्मचारियों को आदेशित किया तथा अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा बाढ़ में बचाव के टिप्स एवं जागरूकता प्रदान कीl

इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण बीडीओ को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए तथा सभी ने उनसे बाढ़ के दौरान सहायता करने की अपील की खंड विकास अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों को बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी बाढ़ से पूर्व सारी समस्याओं का आकलन करने के लिए हम लोगों को आदेशित किया है l आप जरा भी परेशान ना हो प्रशासन पूरी नजर आप पर बने हुए हैं l तथा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जा रही हैं आपको तनिक भी परेशान होने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह से सजग है तथा आपके पेयजल, भोजन चिकित्सा की हर संभव मदद की जाएगी ।

मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो से बाढ़ के दौरान इस गांव का आवागमन बंद हो जाता है जिससे मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है जिस कारण काफी परेशानी होती है l इसलिए बाढ़ की संभावना से पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूरी कर दी जाए तो हम लोग सुरक्षित रह सकते हैं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव, एडीओ पंचायत अशफाक अहमद, ग्राम सचिव सुशील सिंह, शैलेश सिंह ग्राम प्रधान इकरार अंसारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें