
- खुले मैदान में खड़े थे छह वाहन
- फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू
महमूदाबाद, सीतापुर। महमूदाबाद के बीबीपुर में खुले मैदान में खड़ी छह वाहनों में से तीन कारों में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सीएनजी की कारों में आग लगने से सिलेंडर फटने के अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीबीपुर में फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय डिग्री कालेज परिसर के उत्तर बड़ी बाग में खाली पड़े स्थान पर पांच कारों के साथ एक हाफ डाला खड़ा था।
शनिवार की शाम करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक कार में आग लग गई। धुंआ व लपटे उठती देख दो कारों को उनके स्वामी लेकर भाग निकले किंतु बीबीपुर के रामकुंड चौराहे पर साइकिल विक्रेता राम प्रकाश वर्मा की कार, काल्विन इंटर कालेज के प्रवक्ता दिनेश कुमार व राकेश श्रीवास्तव की कारें धू-धूकर जलने लगी।
सीएनजी गाड़ियां होने के चलते इनके तेज आवाज के साथ धमाके भी होने लगे। धमाकों की आवाज सुन लोग दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई। लोग छतों के साथ दूर से वीडियो बनाते देखे गए। सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह, कस्बा इंचार्ज दीपक राठौर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया किंतु तीनों कारें जलकर खाक हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त