
- कोरांव थाना समाधान दिवस मे नहीं पहुचे समय से जिम्मेदार राजश्व अधिकारी
कोरांव, प्रयागराज। कोराव थाना में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, लेकिन नायब तहसीलदार डैया राम मुरत के देर से पहुंचने से फरियादियों को परेशानी हुई। कई फरियादी समय से न होने के कारण निराश होकर वापस लौट गए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा और अन्य पुलिस बल मौजूद थे समय पर पहुंचने में अधिकारियों की लापरवाही से समाधान दिवस की प्रभावशीलता प्रभावित हुई वही राजश्व विभाग के गिने चुने ही कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।

जबकि उच्चाधिकारियो का निर्देश है की समाधान दिवस मे समय से पहुचे आये हुए फरियादियों की फरियाद सुनकर गुणवक्ता पूर्वक निष्पक्ष निस्तारण करे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खुद अपनी जिम्मेदारी से परे है जिस कारण फरियादि अपनी फरियाद लेकर चक्कर काटता फिरता है कोई सुनवाई नहीं होता स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृस्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह अधिकारी पर जांच कार्रवाही की माँग की है।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/