बरेली : ईंट भट्टा मजदूर की कार से टक्कर में मौत, परिवार में मचा कोहराम

[ मृतक की फाइल फोटो ]

बरेली (सीबीगंज)। तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार रात एक ईंट भट्टा मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इदरीश पुत्र रब्बानी (40), निवासी परसाखेड़ा के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों के मुताबिक, इदरीश परसाखेड़ा के पास एक ईंट भट्टे पर कारीगर था। शुक्रवार शाम वह बाजार से सामान लेने सीबीगंज गया था। देर रात जब वह घर लौट रहा था, तभी रोड नंबर-4 के पास बरेली-दिल्ली हाइवे पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। इदरीश गंभीर रूप से घायल पड़ा रहा। काफी देर बाद राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। जब तक परिवार वाले मौके पर पहुंचे और इदरीश को अस्पताल ले गए, तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इदरीश के परिवार में पत्नी खातून, तीन बेटे और आठ बेटियां हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें