हरदोई : आईएमए ने लिया निर्णय, कहा- युद्ध में घायलों का निशुल्क इलाज कर नहीं होने दी जाएगी रक्त की कमी


[ बैठक करते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य ]

हरदोई । इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक घंटाघर प्रांगण में हुई जिसमे उपस्थित सदस्यों ने पाकिस्तान प्रेरित उग्रवाद की भर्त्सना कर भारतीय सेना एवं सरकार द्वारा की जा रही जवाबी कार्यवाही की प्रशंसा की। डा.अजय अस्थाना अध्यक्ष ने कहा हमारा देश गांधी और बुद्ध का देश है और शांति प्रिय रहना हमारी पहचान है लेकिन निर्दोष , निहत्थे सैलानियों की जघन्य हत्या कर के हमारे ऊपर पाकिस्तान ने युद्ध थोप दिया है जिसका हमारी रक्षा बलों के तीनों अंग मजबूती से जवाब दे रहे हैं।

सैनिकों और जनता को सहयोग करने , मनोबल बढ़ाने और अपने स्तर की देश सेवा करने के लिए आईएमए ने संकल्प लिया है। इसमें हम लोग युद्ध क्षेत्र में घायल या हरदोई में हमले में घायल जवानों को और जनता के निःशुल्क चिकित्सा सेवा देंगे इसके लिए हरदोई स्थित सभी निजी चिकित्सालयों और क्लीनिकों ने सहर्ष स्वीकृति दे दी है। सचिव डा. संदीप कटियार ने बताया कि आम जनता को युद्ध में ब्लास्ट से घायल होने, गोली से घायल होने, अग्नि से घायल होने, अटामिक रेडियेशन से घायल होने, रसायनिक हमले में घायल होने से बचने और प्राथमिक उपचार के लिए ट्रेनिंग कैंप भी आईएमए आयोजित करेगी।

यह कैंप प्रत्येक रविवार सुबह 9 से 10 घंटाघर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित होंगे। डा तिरुपति आनंद ने बताया कि घायल सैनिकों और जनता की सेवा के लिए सभी स्वैछिक रक्तदाताओं का आईएमए द्वारा पंजीकरण भी किया जायेगा और किसी भी तरह रक्त यूनिट की कमी नहीं होने दी जायेगी सभी चिकित्सकों एवं मौजूद हरदोई क्लब के सदस्यों ने देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए भारतीय सेना का तन ,मन ,धन से सहयोग करने का संकल्प लिय।

अवसर पर डा. सुरेश अग्निहोत्री, डा. अरुण मौर्य, डा.आर.पी. गुप्ता , डा सी. के. गुप्ता , डा. नीरज वर्मा, अपर्णा गुप्ता, तुषार गुप्ता, तन्मय गुप्ता, शरद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें