यू-ट्यूब ने बांग्लादेश के छह न्यूज चैनलों के प्रसारण को भारत में रोका

ढाका। दुनिया के लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल की सहायक कंपनी यू-ट्यूब ने बांग्लादेश के छह न्यूज चैनलों के प्रसारण को भारत में रोक दिया है। इनके नाम हैं- जमुना टीवी, एक्टोर टीवी, डीबीसी न्यूज, सोमोय टीवी, बांग्लाविजन न्यूज और मोहोना टीवी। यू-ट्यूब ने यह कदम भारत सरकार के आग्रह पर उठाया है।

द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, भारत ने अपने यहां की राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित चिंता का हवाला देते हुए यू-ट्यूब से देश में जमुना टीवी, एक्टोर टीवी, डीबीसी न्यूज, सोमोय टीवी, बांग्लाविजन न्यूज और मोहोना टीवी के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद गूगल की सहायक कंपनी ने भारत में इन बांग्लादेशी चैनलों के प्रसारण को प्रतिबंधित कर दिया है। सबसे पहले कल चार चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाई गई। आज डीबीसी न्यूज और सोमॉय टीवी पर बैन लगाया गया।

इससे जमुना टीवी और सोमोय टीवी को सबस तगड़ा झटका लगा है। दोनों न्यूज ब्रॉडकास्टर में से प्रत्येक के पास 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। एक्टोर टीवी को 14 मिलियन, बांग्लाविजन न्यूज को 7.9 मिलियन और डीबीसी न्यूज को 7.32 मिलियन लोग देखते हैं। जमुना टीवी ने कहा कि उनके प्रसारण को भारत में रोकने से पहले उन्हें यू-ट्यूब से आधिकारिक सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: हरियाणा : सरकार शहीद सैनिकों के आश्रितों को देगी एक करोड़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें