
- डीएम कार्यालय जाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, समझाने में जुटी पुलिस
कासगंज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले हजारों की संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिले के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय जाने की जिद पर अड़े हैं, वहीं पुलिस ने एहतियात बरतते हुए अतरौली मार्ग को तकरीबन चार जगह ब्लॉक करके उन्हें रोकने का प्लान तैयार किया है। किसान नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं वहीं पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले के सभी थानों का पुलिस बल, रिजर्व पुलिस बल तथा पीएसी मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक बीती तीन मई को किसान नेता कुलदीप बघेल पर पटियाली पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध मैं सीओ पटियाली राजकुमार पाण्डेय और एसपी अंकिता शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/