
अगर आप भी देश की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं और मिसाइल टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि मिसाइल बनाने के लिए कौन-कौन से कोर्स करने होते हैं और किन टॉप संस्थानों से आप इसकी पढ़ाई कर सकते हैं।
देश के लिए मिसाइल बनाना है? ये है आपका रास्ता
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर भारत-पाक तनाव तक आपने कई बार मिसाइल अटैक का जिक्र सुना होगा। फिल्मों और न्यूज़ में दिखने वाली मिसाइलें अब केवल स्क्रीन तक सीमित नहीं हैं—अब आप भी ऐसी टेक्नोलॉजी का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आपका सपना है कि आप अगली ‘ब्रह्मोस’ या ‘अग्नि’ मिसाइल की टीम का हिस्सा बनें, तो आपको सही कोर्स और दिशा की जानकारी होना जरूरी है।
मिसाइल टेक्नोलॉजी के लिए कौन सा कोर्स करें?
मिसाइल डिजाइन और डेवलपमेंट में करियर बनाने के लिए निम्नलिखित इंजीनियरिंग शाखाएं सबसे बेहतर मानी जाती हैं:
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- मेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- रॉकेट प्रोपल्शन जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्स भी उपयोगी होते हैं।
पढ़ाई कहां से करें? टॉप इंस्टीट्यूट्स
- IITs – खासकर IIT Bombay, IIT Kanpur, IIT Madras
- IIST (Indian Institute of Space Science and Technology) – यह ISRO से संबद्ध संस्थान है
- BITS Pilani
- IIIT Hyderabad
- DRDO की रिसर्च लैब्स से जुड़ी यूनिवर्सिटीज
करियर के मौके
इन संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने के बाद आप देश की अग्रणी संस्थाओं जैसे:
- ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
- DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
- HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)
- BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड)
- या फिर प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में भी बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
अगर आप विज्ञान, गणित और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो यह क्षेत्र आपके लिए एक गौरवशाली और चुनौतीपूर्ण करियर का मौका हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पानीपत में दरिंदगी : झांसा देकर लैब में बुलाया फिर 4 हैवानों ने किशोरी की लूटी आबरु