
- गल्ला मंडी के सामने स्थित है दर्शनानन्द आश्रम हनुमान जी का मंदिर
सीतापुर। शहर के मोहल्ले इस्माइलपुर निकट नवीन गल्ला मंडी श्री मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के सामने स्थित दर्शनानन्द आश्रम व हनुमान मंदिर पर सत्यपाल सिंह द्वारा अवैध तरीके से कब्जेदारी करने के सम्बंध में वहीं के रहने वाले दिनेश अग्रवाल पुत्र गोपी कृष्ण अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर मंदिर को कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।
दिनेश अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत सीतापुर के मठ मंदिर एवं धर्माचार्य तथा जिले की समस्त मिडिया सीतापुर को पत्र भेजकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि मो० इस्माइलपुर निकट नवीन गल्लामंडी स्थित दर्शनानन्द आश्रम व हनुमान मंदिर जिसका संचालन इसके महंत तपस्वी कपिल मुट्ठी बाबा द्वारा होता था, जिनका स्वर्गवास कुछ वर्ष पूर्व हो गया था, जिसके बाद वहाँ सत्यपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति हनुमान मंदिर व उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है जो कि अवैधानिक रूप से आश्रम व मंदिर की सम्पत्ति का दुरुपयोग कर रहा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्यपाल सिंह काफी दबंग किस्म का व्यक्ति व धार्मिक अनुष्ठान न कराकर पैसों का दुरुपयोग करता है।
वहाँ के समाज के लोगों द्वारा विरोध करने पर वह व उसके साथी लोगों के साथ मिलकर अभद्रता करता है और मार-पीट करने पर भी आमादा हो जाता है। जिससे लोगों में डर का माहौल है। वहाँ पर सत्यपाल द्वारा मंदिर की कमाई से बसें खरीदी गयी हैं जो कि यू०पी०एस०आर०टी०सी० में अटैच है तथा यह उनका संचालन भी करता है।
उक्त आश्रम व मंदिर पर होने वाली गतिविधियों की जाँच कराकर सत्यपाल से मुक्त कराकर उसे दण्डित कर मंदिर व आश्रम को अपने कब्जे में लेकर एक उच्च स्तरीय सामाजिक संगठन के जिम्मेदारी में दी जाए। जिससे यहाँ पर आने वाले मंदिर के चढावे व दुकानों से होने वाली आय से मंदिर व आश्रम का जीर्णोधार हो सके व मंदिर में आने वाले श्रद्दालुओं व भक्त जन इस अवैध कब्जा से मुक्ति से आजाद हो सके व मंदिर में होने वाले पूजा-अनुष्ठान को भय मुक्त होकर कर सकें।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/