
‘बजरंगी भाईजान’ की प्यारी सी मुन्नी के नाम से पहचानी जाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है – लेकिन इस बार किसी क्यूट एक्टिंग या डांस वीडियो से नहीं, बल्कि एक सधी हुई चुप्पी और गुस्से भरे एक्सप्रेशन से। उनका एक हालिया इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उन्हें अब भी एक पाकिस्तानी लड़की समझते हैं – सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक बार उस किरदार को निभाया था।
किरदार था ‘मुन्नी’, असली पहचान है भारतीय
वीडियो में बैकग्राउंड में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म ‘आज़ाद’ का म्यूज़िक बज रहा है, और टेक्स्ट में लिखा है:
“एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का रोल क्या कर लिया, सब पाकिस्तानी ही समझने लगे हैं.”
बिना कोई शब्द बोले, हर्षाली की आंखों का गुस्सा और चेहरे का एक्सप्रेशन यह कहने के लिए काफी था कि “किरदार निभाना अभिनय है, पहचान नहीं!”
हर्षाली: “मैं भारतीय हूं, और मुझे इस पर गर्व है”
हर्षाली ने यह वीडियो शेयर कर स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन वे भारत की नागरिक हैं और इस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने न सिर्फ अपनी बात शांत और प्रभावी अंदाज में रखी, बल्कि यह भी दर्शाया कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के लिए अब उनके पास स्पष्ट जवाब है – और वह भी संयम और गरिमा के साथ।
फैंस का सपोर्ट – “हम जानते हैं आप कौन हैं”
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हर्षाली के फैंस ने उनका जमकर समर्थन किया।
एक यूज़र ने लिखा – “कुछ लोग किरदार और हकीकत में फर्क करना भूल जाते हैं।”
दूसरे ने कहा – “आप हमेशा हमारी मुन्नी रहेंगी। जिस मासूमियत से आपने वो किरदार निभाया, उस पर हमें गर्व है।” ऐसे सैकड़ों कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि हर्षाली ने न सिर्फ अपने किरदार से, बल्कि अब अपनी समझदारी से भी लोगों का दिल जीता है।
अब एक सोशल मीडिया स्टार
अब हर्षाली केवल एक पूर्व चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं।
वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर डांस रील्स, फैशन वीडियोज़ और ट्रेंडिंग ट्रांज़िशन क्लिप्स पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘हीरामंडी’ की आलमज़ेब के किरदार को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।