भारत के आगे झुका पाकिस्तान, विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘हम बात करने को तैयार भारत अगर…’

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि भारत अपने कदम वापस लेता है तो पाकिस्तान भी अपनी कार्रवाई रोकने को तैयार है। डार का मानना है कि पाकिस्तान अपना नुकसान नहीं चाहता और वह शांति चाहता है। उन्होंने कहा, “हम अपना नुकसान नहीं करना चाहते। हम विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते। पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है, और यदि भारत इस समय रुक जाता है तो हम भी शांति के पक्ष में विचार करेंगे।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव तेज हो गया है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइलें से हमले करने की कोशिशें की जा रही हैं, जिनका भारतीय सेना मजबूती से जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया है और नागरिक विमानों पर रोक नहीं लगाई है, जिससे तनाव और बढ़ गया है।

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत की। अमेरिकी विभाग के बयान के अनुसार, उन्होंने भारत-पाकिस्तान में सीधी बातचीत की अपील की और तनाव को बातचीत के जरिए ही कम करने पर जोर दिया।

वहीं, पाकिस्तान की तरफ से फिर से भारत के 26 स्थानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले करने की कोशिशें की गई हैं। भारतीय सेना ने इन हमलों का करारा जवाब दिया है। इन घटनाक्रमों के बीच, क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रखने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है, जबकि दोनों पक्ष अपने-अपने कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े : MEA Press Briefing : विदेश सचिव ने कहा- ‘झूठा है पाकिस्तान, हमारा S-400 सुरक्षित’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें