लखनऊ। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में भी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया है।
यूपी पुलिस की SOP के तहत शहर के पांचों जोन में रणनीतिक मोर्चाबंदी की गई है। मौरंग की बोरियों से अस्थायी बंकर बनाए गए हैं, जिन पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।
इन सुरक्षा इंतज़ामों को खासतौर पर पॉलिटेक्निक चौराहा, नई हाई कोर्ट बिल्डिंग के गेट नंबर चार और अन्य संवेदनशील चौराहों पर लागू किया गया है, जहाँ से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: VIDEO : पाकिस्तान के Ex Army Officer ने खुद कबूला- भारत से भिड़ना आत्महत्या है….