ब्लडी कॉकरोच…भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PAK पर भड़की कंगना बोलीं- ‘दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए’

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय भारी तनाव का माहौल है। इसी बीच एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशन कंगना रनौत का बयान चर्चा में है। वे अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। भारत-पाक टेंशन के बीच कंगना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पाकिस्तान को “आतंकवादियों से भरा एक बुरा देश” बताया, साथ ही कहा इसे “दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाना चाहिए।” कंगना ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रिएक्शन दिया है। 

कंगना रनौत ने पाकिस्तान के खिलाफ दिया रिएक्शन

बता दें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के कई हिस्सों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले करने की नापाक कोशिश की थी जिन्हें भारतीय सशस्त्रबलों ने नाकाम कर दिया था। ये ड्रोन हमले जम्मू और कश्मीर में जम्मू, सांबा, सतवारी और उधमपुर, पंजाब में अमृतसर और जालंधर और राजस्थान में बीकानेर और जैसलमेर के क्षेत्रों में किए गए थे। वहीं पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर WION की एक न्यूज रिपोर्ट को रीपोस्ट किया है इस रिपोर्ट में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के लिए यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान से पूछताछ की गई थी। इस रिपोर्ट के साथ, कंगना ने पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रिएक्शन देते हुए लिखा, “ब्लडी कॉकरोच… खौफनाक, आतंकवादियों से भरा हुआ देश… दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाना चाहिए।” 

कंगना रनौत वर्क फ्रंट

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार इमरजेंसी में देखा गया था। इसे कंगना ने डायेरक्ट किया था। और ये 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था। फिल्म में अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी थे अब कंगना हॉलीवुड की फिल्म में नजर आएंगीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें