VIDEO : पाकिस्तान के Ex Army Officer ने खुद कबूला- भारत से भिड़ना आत्महत्या है….
Dainik Bhaskar
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ढहा दिया. यह बदला पहलगाम में हुए आतंकी हमले का था, जिसके कई बेकसूर लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने लाहौर से लेकर रावलपिंडी तक पाकिस्तान में धमाके किए, जिसके जवाब में नापाक देश ने सरहद पर एलओसी का उल्लंघन कर जमकर गोलीबारी की.
हालांकि, भारत ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के ड्रोन से लेकर मिसाइल को नेस्तानाबूद कर दिया. अभी भी दोनों देशों में हमले जारी है. इस बीच पाकिस्तान के डॉन टीवी पर एक क्लिप वायरल हुई, जिसने सब कुछ उजागर कर दिया. एक रिटायर्ड आर्मी अफसर जिनकी आवाज़ में अब न युद्ध का जोश था, न जीत का भ्रम. सिर्फ चिंता और हताशा. उन्होंने माना कि भारत से टकराना पाकिस्तान की बर्बादी है.
पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी बता रहे हैं इंडिया की 16 लाख की सेना के आगे हमारे मात्र 6 लाख सैनिक ज्यादा टिक नहीं पायेंगे। अब तो अमेरिका और चीन ही युद्ध रोककर हमें बचा सकते हैं इंडिया से। pic.twitter.com/RW83rMmrU2
पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा कि ‘भारत के पास 16 लाख सैनिक हैं. हमारे पास सिर्फ 6 लाख है. कोई भी ‘ग़ज़वा’ हमें नहीं बचा सकता है. ये सिर्फ शब्द नहीं थे. ये एक देश की सैन्य और रणनीतिक दिवालियापन का कबूलनामा है.
लगातार बिगड़ रहे हालात
हमारे नेतृत्व का काम सिर्फ आज नहीं, भविष्य को देखना है. लेकिन अफसोस हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है और अगर हालात यूं ही रहे, तो हम और गहरे दलदल में धंसते चले जाएंगे.
इस देश से मांगा समर्थन
फिर उन्होंने वो बात कही, जो शायद आम पाकिस्तानी जानता है, पर मानता नहीं: जब तक अमेरिका दबाव नहीं बनाएगा, तब तक भारत के साथ तनाव कम नहीं होगा. यानी अब एक संप्रभु देश की रणनीति भी दूसरे देश की मेहरबानी पर टिक चुकी है.
भारत ने चौतरफा घेरा
चार मौकों पर भारत ने बड़े पैमाने पर हमले करने की योजना बनाई थी. अब भी नहीं चेते, तो अगली बार हालात हमारे बस में नहीं रहेंगे. वक्त आ गया है सोचने का, नहीं तो बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा.