जयमाल के दौरान हंगामा, फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन हुए फरार, बराती-घराती रह गए हैरान!

पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए एक विवाहिता पुलिस के साथ मंडप में पहुंची, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस हंगामे के बीच दूल्हा और दुल्हन दोनों मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया।

यह घटना देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र से जुड़ी है, जहां एक महिला ने एसएसपी अनुराग आर्य को अपनी शिकायत दी। महिला ने बताया कि उसकी शादी 2018 में 19 अप्रैल को शीशगढ़ थाना क्षेत्र के लहसोई गांव के एक युवक से हुई थी। ससुरालवाले उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और मारपीट करके घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला ने मई 2025 में देहरादून में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया, जो अब न्यायालय में विचाराधीन है।

महिला के पति ने तलाक की याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। अब महिला ने जानकारी दी कि उसके पति ने एक दूसरी युवती से शादी करने का मन बना लिया था, जो 9 मई को बरेली के बहेड़ी में होनी थी। इस पर एसएसपी ने शीशगढ़ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची, दूल्हे ने शादी के स्थान को बदलकर रुद्रपुर के एक बरातघर में बुक करवा लिया, लेकिन महिला ने इस बारातघर का पता लगा लिया।

शुक्रवार रात जब शादी का समारोह चल रहा था, महिला पुलिस के साथ वहां पहुंची। उसे देख दूल्हे के होश उड़ गए और बराती-घराती भी चौंक गए। महिला ने बताया कि आरोपी पति का बड़ा भाई भी अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दो साल पहले दूसरी शादी कर चुका है। इस समय महिला अपने परिवार के साथ मौके पर मौजूद थी, और मामला देर रात तक पंचायत में सुलझाने की कोशिश की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: रूसी आपको बना सकती है गंजा – न करें इसे नजरअंदाज…अभी फॉलो करें ये टिप्स

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें