
कुछ दिनों की राहत के बाद यूपी में एक बार फिर से गर्मी अपना कहर ढाने को तैयार है। शनिवार से यूपी के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाएं महसूस की जाएंगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।
शुक्रवार को प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर जैसे कई जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। हालांकि, बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गर्जना दर्ज की गई। आगरा और इटावा में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से भी अधिक रही।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार के बीच कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा। 13 मई से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और कुछ अन्य जिलों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
बिजली गिरने की चेतावनी इन जिलों के लिए जारी की गई है:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके।
यह भी पढ़ें: MEA की प्रेस ब्रीफिंग, कर्नल सोफिया ने कहा- ‘भारतीय सैनिक ढांचे को निशाना बना रहा पाकिस्तान’