महराजगंज : नोटिस तक सिमटी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई

भास्कर ब्यूरो

  • जिले में बड़े पैमाने पर बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन,स्कूलों को शिक्षाधिकारियों की कार्रवाई का खौफ नहीं

महराजगंज। बगैर मान्यता संचालित स्कूलों पर शासन सख्त है, लेकिन जिले में इन स्कूलों पर कार्रवाई सिर्फ नोटिसों तक सिमटी हुई है। वहीं स्कूलों के संचालक कोचिंग सेंटर जैसे बगैर सिर-पैर के तर्क देकर विभागीय अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं तो इन जवाबों के बाद भी विभाग इन स्कूल संचालकों पर लगाम नहीं कस पा रहा है।जिले में बड़े पैमाने पर बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन हो रहा है। स्कूलों को शिक्षाधिकारियों की कार्रवाई का भी खौफ नहीं है। वजह साफ है अभी तक जिले में बगैर मान्यता प्राप्त संचालित किसी स्कूल पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

विभाग द्वारा स्कूलों को नोटिस जारी किया जाता है तथा इसके बाद में इन स्कूल संचालकों के द्वारा दिए जाने वाले आधारहीन जवाबों के आधार पर ही नोटिस की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है तथा भविष्य में स्कूल संचालित मिलने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर अधिकारी भी इन मान्यता प्राप्त स्कूलों को अभयदान देते हैं। वहीं अमान्य स्कूलों के संचालन के पीछे सबसे बड़ी वजह इन्हें संरक्षण देने वाले वो मान्यता प्राप्त स्कूल हैं, जिनके यहां इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र पंजीकृत होते हैं, लेकिन उन स्कूलों का नाम आज तक किसी भी स्कूल संचालक से पता करने का विभाग द्वारा ईमानदारी से प्रयास नहीं किया गया। यही वजह है कि स्कूल संचालक बेखौफ बगैर मान्यता स्कूलों का संचालन कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय की तरफ से लक्ष्मीपुर और निचलौल ब्लाॅक के करीब 10 से अधिक स्कूलों का संचालन बंद कराने के साथ नोटिस भी जारी किया गया। इसके अलावा इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का दाखिला आसपास के परिषदीय स्कूलों में तो कराया गया, लेकिन नोटिस का जवाब न पाकर भी विभाग ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की।इसी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के जांच में करीब आठ स्कूल ऐसे मिले जिनकी मान्यता तो बेसिक स्तर तक थी, लेकिन संचालन माध्यमिक स्तर की कक्षाओं का किया जा रहा था। ऐसे संचालकों पर भी सिर्फ नोटिस देने की कार्रवाई ही हो सकी है। नोटिस का जवाब देने की जरूरत भी स्कूलों ने नहीं समझा।

यह भी पढ़ें: पंजाब के तीन एयरबेस में धमाका, बठिंडा, पठानकोट और बरनाला में मिले मिसाइल के टुकड़े, कई जिलों में रेड अलर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें