क्या UPSC पास करते ही मिलने लगती है सैलरी? IAS बनने के बाद की पूरी प्रक्रिया जानें

UPSC की परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है, लेकिन यह सपना कुछ गिने-चुने होनहार उम्मीदवार ही पूरा कर पाते हैं। UPSC के तीन चरण — प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू — को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में होता है। लेकिन चयन के बाद भी यह सवाल अक्सर पूछा जाता है कि IAS बनने के बाद पहली सैलरी कब से मिलनी शुरू होती है?

क्या UPSC रिजल्ट आते ही मिलती है सैलरी?

इसका सीधा जवाब है — नहीं। UPSC परीक्षा में सफल होने के बाद भी IAS अफसर को तुरंत सैलरी नहीं मिलती। पहले उन्हें उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करना होता है। जब वह बतौर ऑफिसर ट्रेनी LBSNAA में प्रशिक्षण शुरू करते हैं, तभी से उन्हें स्टाइपेंड (प्रशिक्षण भत्ता) मिलना शुरू होता है।

ट्रेनिंग के दौरान कितना मिलता है स्टाइपेंड?

LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान IAS ट्रेनी को लगभग ₹56,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलता है। हालांकि, इस राशि में से मेस, यूनिफॉर्म, हॉस्टल और अन्य खर्च काटने के बाद इन-हैंड सैलरी लगभग ₹40,000 के आसपास रह जाती है।


मसूरी में IAS ट्रेनिंग कैसी होती है?

IAS बनने की असली शुरुआत मसूरी से होती है। यहां ट्रेनिंग करीब दो साल चलती है, जिसमें कई चरण होते हैं:

  • फाउंडेशन कोर्स (15 हफ्ते): इसमें IAS के अलावा IPS, IFS, IRS आदि सेवाओं के अधिकारी भी एक साथ ट्रेनिंग लेते हैं। इस दौरान प्रशासन, राजनीति, समाजशास्त्र, कानून, और नैतिक मूल्यों की समझ विकसित की जाती है।
  • प्रोफेशनल ट्रेनिंग (22 हफ्ते): इसमें IAS ट्रेनी को प्रशासनिक नियम-कानून, नीतियां और प्रबंधन से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।
  • डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग (1 साल): इसमें अफसर अपने आवंटित राज्य के किसी जिले में जाकर ज़मीनी स्तर पर प्रशासनिक कामकाज सीखते हैं, जैसे योजनाएं लागू करना, बजट प्रक्रिया और फाइलों की कार्यप्रणाली।
  • असिस्टेंट सेक्रेटरीशिप: इस चरण में ट्रेनी को केंद्र सरकार में काम करके उच्चस्तरीय प्रशासनिक अनुभव दिया जाता है।

IAS अफसर को मिलती हैं ये सुविधाएं

सिर्फ अच्छी सैलरी ही नहीं, एक IAS अफसर को कई सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं:

  • सरकारी आवास
  • वाहन और ड्राइवर
  • घरेलू स्टाफ
  • सब्सिडी वाली बिजली, पानी और गैस
  • सरकारी गेस्ट हाउस की सुविधा
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य लाभ

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कितनी होती है सैलरी?

जब IAS अफसर की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है और उन्हें किसी जिले में प्रोबेशन के बाद नियुक्त कर दिया जाता है, तो उनकी सैलरी में अच्छा खासा इज़ाफा हो जाता है। सभी भत्तों को मिलाकर एक IAS अफसर की कुल मासिक सैलरी लगभग ₹1.5 लाख तक पहुंच जाती है, जो अनुभव और पदोन्नति के साथ और भी बढ़ती रहती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा, पूरे जिले में हाईअलर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें