बरेली : ‘अब वक्त आ गया है पाकिस्तान का नामो-निशान मिटाने का’, कैबिनेट मंत्री ‘नंदी’ का पाक पर तीखा हमला

भास्कर ब्यूरो

  • बरेली पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का तीखा हमला

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी शुक्रवार को बरेली दौरे पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और तीखा बयान देते हुए कहा, “पाकिस्तान अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। विनाश काले विपरीत बुद्धि की कहावत उस पर सटीक बैठती है।”

मंत्री नंदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को कायरता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं आज भी आतंकियों की पनाहगाह बनी हुई है। “निहत्थे टूरिस्टों पर हमला करके पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी घिनौनी सोच का परिचय दिया है। लेकिन भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”

“सेना ने दिया करारा जवाब”
मंत्री नंदी ने कहा कि भारतीय सेना ने सीमित लेकिन बेहद प्रभावी कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। उन्होंने कहा, “सेना की यह जवाबी कार्रवाई न केवल सटीक थी, बल्कि संदेश भी साफ था — अब हर वार का जवाब वार से मिलेगा।”

“अब नहीं बच पाएगा पाकिस्तान”
नंदी ने कहा कि भारत अब पाकिस्तान के झूठे दावों और छल-कपट के जाल में नहीं फंसेगा। “अब वक्त आ गया है जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं। आतंक को पनाह देने वाले देश को बख्शा नहीं जा सकता।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत आतंक के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। “देश एकजुट है, सेना तैयार है और अब दुश्मनों के लिए कोई रहम नहीं है। पाकिस्तान को उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।”

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : किराना व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत