
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर से है जहां जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। सुबह खेत में पड़े शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
मृतक व्यक्ति की पहचान जहांगीराबाद कोतवाली के टीटोटा गांव निवासी विक्रम के रूप में हुई है बताया जा रहा है 52 वर्षीय विक्रम कल शाम से घर से लापता था जिसके बाद परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। और आज सुबह विक्रम का शव खेत में पड़ा मिला है विक्रम की बड़ी ही बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।
परिजनों ने बताया है की विक्रम कल शाम अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था और उसके बाद देर रात तक घर वापस नहीं आया इसके बाद परिजन लगातार विक्रम की तलाश कर रहे थे। परिजन किसी भी तरह की रंजिश से भी इनकार कर रहे है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह का कहना है कि मृतक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है विक्रम कल शाम अपने दोस्त के साथ देखा गया था और उसके बाद अचानक गायब हो गया था सुबह विक्रम का शव खेत में पड़ा मिला है।
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। जल्दी ही विक्रम के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: India Pakistan War : जहां से पाक भेज रहा था ट्यूब-लॉन्च ड्रोन, सेना ने उस आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह