मीरजापुर : टीबी जागरूकता कार्यक्रम से श्रमिकों को किया गया जागरूक


मीरजापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अहरौरा के विभिन्न क्षेत्रों में लगे श्रमिकों के बीच टीबी जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित श्रमिकों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से वर्तमान में उपलब्ध सभी सुविधाओं को विस्तार से बताया गया।

उन्होंने कहा कि आप सभी, यदि किसी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं, तो तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर नि:शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा लें। अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रभावित होने से बचाने में सहयोग करें। आपके थोड़े प्रयास से यह रोग हमारे देश से 2025 तक पूरी तरह समाप्त हो सकता है, जैसा कि संकल्प लिया गया है।

आयोजन में उपस्थित भारत देश के अनेक आपदाओं में सराहनीय सहयोग करने वाले ट्रस्ट, “भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन” द्वारा चिलचिलाती गर्मी में श्रमिकों को गमछा, चप्पल और बूस्टर किट भी भेंट किए गए।

उक्त आयोजन में डीपीआरएफ फाउंडेशन कर्मी दिव्यांशु उपाध्याय, अक्षय अवस्थी, विजय मौर्य एवं अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : India Pakistan War : फिरोजपुर में गिरा जलता हुआ ड्रोन का मलबा, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें