मीरजापुर : सीडीओ ने दिए लंबित सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के ऋण एक सप्ताह मे वितरित करने के निर्देश

  • कैंप एवं कार्यशाला का आयोजन कर बैंक प्रबंधको एवं आवेदको को सीडीओ ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) विशाल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के ऑडिटोरियम में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत कैंप एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समाधान समिति जो की सीएम युवा अभियान के अंतर्गत तकनीकी एजेंसी है, के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया कि किस तरह फॉर्म भरे जाएं, किस तरह प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाए तथा फॉर्म भरते हुए किन-किन चीजों का ध्यान रखा जाए, कहां से सप्लायर की लिस्ट मिलेगी, कोटेशन प्राप्त करने के लिए और किस तरह ट्रेनिंग ऑनलाइन की जा सकती है। उसके बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया गया।

साथ ही उन सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बुलाया गया था, जिनके यहां जिनकी शाखा में 5 से अधिक आवेदन पत्र स्वीकृत उपरांत वितरण हेतु अथवा स्वीकृति हेतु लंबित है। साथ ही साथ उन सभी आवेदकों को भी बुलाया गया जिनके आवेदन पत्र बैंक द्वारा स्वीकृत उपरांत वितरण हेतु लंबित हैं तथा स्वीकृति हेतु लंबित है, तो बैंक मैनेजर एवं आवेदकों को एक दूसरे के साथ क्रॉस टेबल पर बिठाकर कर्मियों के बारे में यह किस कारण से आवेदन पत्र वितरण या स्वीकृत नहीं हो रहे हैं उस पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार द्वारा योजना में किन-किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए आवेदक को फॉर्म भरते समय उन पर प्रकाश डाला गया तथा सभी विभिन्न बैंकों के जैसे बैंक ऑफ़ बड़ोदा, इंडियन बैंक, एसबीआई, ग्रामीण, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक, पीएसईबी, पंजाब एंड सिंद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक के जिला समन्वय में बैंक शाखा प्रबंधक भी उपस्थित हुए। विभिन्न आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए तथा सभी बैंकों समन्वयको, शाखा प्रबंधकों को यह निर्देशित किया गया कि आवेदनों पर जितने भी आवेदन पत्र बैंकों में स्वीकृति के उपरांत वितरण हेतु लंबित है। एक सप्ताह में उनका वितरण करना सुनिश्चित करें तथा जितने बैंकों में स्वीकृति हेतु प्रकरण पेंडिंग है। उनका एक दिन में स्वीकृति जारी करें। उनके द्वारा बैंकों को यह भी निर्देशित किया गया कि बैंक जिस आवेदकों के औपचारिक टाइम पूरी है उनका हल हाथों-हाथ स्वीकृत जारी करें।

बैठक में डीसी एनआरएलएम, जिला विकास अधिकारी, कौशल विकास मिशन से जिला प्रबंधक ग्रामोद्योग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कैंप में उद्योग विभाग द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरवा जाने की भी व्यवस्था की गई थी। ऑपरेटर को लैपटॉप के साथ रखकर तथा समाधान समिति द्वारा तथा उद्योग विभाग द्वारा मशीनरी सप्लाई करने वाले वेंडर्स के भी स्टार लगवाए गए थे, ताकि आवेदन के वहां से मशीनों एवं उपकरणों की कोटेशन भी प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War : फिरोजपुर में गिरा जलता हुआ ड्रोन का मलबा, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें