शाहजहांपुर : कार और ई-रिक्शा की टक्कर में 6 लोग घायल

शाहजहांपुर। निगोही-बीसलपुर राजमार्ग पर बने कैमुआ पुल पर आर्टीका और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा में बैठे 6 यात्री घायल हो गए।
घायलों में सुनीता देवी पत्नी रामनिबास, कांति देवी पत्नी कधैई, परवीन पुत्र नरेश (सभी बरीलालपुर थाना निगोही के निवासी), रूपेश पुत्र महेशपाल, केशन पुत्र महेशपाल और रेखा देवी पत्नी महेशपाल (ग्राम कलियानपुर थाना निगोही के निवासी) शामिल हैं।
यह सभी ई-रिक्शा पर बैठकर निगोही से अपने-अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान बीसलपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही आर्टीका कार ने ई रिक्शा को आमने सामने से टक्कर हो गई। इस टक्कर में 6 यात्री घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के वास्ते सीएचसी निगोही भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर हालत के कारण सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना करीब दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें