
अगर आपका स्मार्टफोन धीरे-धीरे काम करने लगा है और ऐप्स खोलने में वक्त लग रहा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस 2 मिनट निकालकर फोन की कुछ सेटिंग्स बदल दें और आपका फोन फिर से तेज़ी से चलने लगेगा।
जैसे एसी, बाइक और पंखों को सर्विस की जरूरत होती है, वैसे ही फोन की भी होती है।
गर्मी आते ही आप एसी की सर्विस करवाते हैं, बाइक ठीक नहीं चलती तो मैकेनिक के पास जाते हैं, और पंखा हवा कम देने लगे तो उसकी मरम्मत कराते हैं। ठीक वैसे ही आपका स्मार्टफोन भी समय-समय पर थोड़ी देखरेख मांगता है। लगातार भरती मेमोरी और फालतू डेटा से फोन धीमा हो जाता है—even नया फोन भी कुछ ही महीनों में स्लो लगने लगता है।
स्लो फोन = बढ़ता सिरदर्द
अगर जरूरी वक्त पर ऐप ही न खुले, पेमेंट में देरी हो या सेल्फी लेने का मूड खराब हो जाए—तो जाहिर है, झुंझलाहट होगी ही। स्लो फोन के चलते समय और काम दोनों पर असर पड़ता है।
तो चलिए जानते हैं 5 आसान टिप्स, जो आपके फोन को बना देंगे तेज़:
1. फालतू ऐप्स को करें अनइंस्टॉल
कई बार हम ऑफर्स या किसी जरूरत के चलते ऐप्स इंस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें हटाना भूल जाते हैं। ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और मेमोरी व बैटरी दोनों की खपत बढ़ाते हैं। ऐसे में इस्तेमाल न हो रहे ऐप्स को डिलीट कर दें।
2. बैटरी खपत करने वाले ऐप्स को करें कंट्रोल
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे ऐप्स बैकग्राउंड में भी बैटरी खाते रहते हैं।
आप फोन की Battery Settings में जाकर देख सकते हैं कि कौन-कौन से ऐप्स ज्यादा बैटरी ले रहे हैं। फिर उनकी Background Activity बंद कर दें।
3. गैरज़रूरी फोटो और वीडियो हटाएं
व्हाट्सएप, सोशल मीडिया या कैमरा से खींची गई फालतू फोटो और वीडियो आपकी स्टोरेज भर देते हैं।
जिन फाइल्स की जरूरत नहीं है, उन्हें डिलीट कर दें—खासतौर पर मूवीज़ या फॉरवर्डेड मीडिया फाइल्स जो आपने देख भी ली हैं।
4. क्लिनर ऐप से करें फोन की सफाई
अगर आप चाहते हैं कि एक क्लिक में फोन का कबाड़ साफ हो जाए, तो फोन में मौजूद प्रीइंस्टॉल्ड क्लिनर ऐप का इस्तेमाल करें।
यह ऐप खुद ब खुद जंक फाइल्स, कैश और ऑब्सोलिट डेटा हटा देगा, जिससे फोन की RAM खाली होगी और स्पीड बढ़ेगी।
5. सप्ताह में एक बार करें ‘फोन सर्विस’
हर हफ्ते 10 मिनट निकालकर ये पांच काम करें:
- अनवांटेड ऐप्स हटाएं
- बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
- फालतू मीडिया डिलीट करें
- क्लिनर चलाएं
- स्टोरेज चेक करें
यह भी पढ़ें: S-400 : पाकिस्तान के HQ-9 को कैसे किया ध्वस्त? जानिए क्या है भारत की नई ताकत