अज़ब गज़ब : जब जंग का मलबा बना धंधा, पाकिस्तान ने मिसाइल मलबे को बताया राफेल पार्ट, OLX पर बेचना शुरू

अज़ब गज़ब। सोशल मीडिया पर एक बार फिर पाकिस्तान की हास्यास्पद हरकतों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। भारत की ओर से किए गए हमलों के बाद जो मिसाइलों का मलबा पाकिस्तान में गिरा, अब वही मलबा वहां के लोग OLX जैसी ऑनलाइन साइट्स पर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में भारतीय मिसाइलों के गिरने से जो मलबा जमा हुआ है, उसे कुछ लोग ‘राफेल के पार्ट्स’ बताकर ऑनलाइन बेच रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाहौर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा राफेल का “स्पेयर पार्ट” OLX पर बेचते दिखाया गया है। इसकी कीमत 10 से 20 हजार रुपये रखी गई है, साथ ही लिखा गया है कि “सिर्फ गंभीर खरीदार ही संपर्क करें”।

हालांकि, बाद में लोगों ने स्पष्ट किया कि यह असल में राफेल का मलबा नहीं है, बल्कि हमले के बाद का जला-गिरा मलबा है जिसे गलत जानकारी देकर बेचा जा रहा है। कुछ तस्वीरों में जेट इंजन जैसी चीजें भी दिखाई गई हैं, जिन्हें सेकंड हैंड सामान बताकर पेश किया गया है।

इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर पाकिस्तान की आलोचना की है। कई लोगों ने इसे ‘पाकिस्तान की बेवकूफी और आर्थिक बदहाली का नया उदाहरण’ बताया है। कुछ ने तो तंज कसते हुए लिखा कि “अब हालत ये हो गई है कि जल्द ही ये खुद को भी बेचने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: कासगंज : 13 सभासदों ने की चेरयमैन के खिलाफ बगावत, DM को सौंपा इस्तीफा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें