
Intercontinental Ballistic Missile : भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। भारत ने इन हमलों में मिसाइलों का उपयोग किया है। इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) क्या है और ये भी जानते हैं कि पाकिस्तानी ICBM की तुलना में कितनी शक्तिशाली है?
क्या है इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)
इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) ऐसी मिसाइल होती है जो एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम होती है। इसकी मारक क्षमता आमतौर पर 5 हजार किलोमीटर या उससे अधिक होती है। यह मिसाइल जमीन से छोड़ी जाती है और फिर वायुमंडल से बाहर जाकर अपने लक्ष्य पर गिरती है।
कितनी है इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता
भारत ने आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए ICBM तकनीक पर काफी काम किया है। भारत की सबसे प्रमुख ICBM मिसाइल अग्नि-V है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 5,000-5,500 किलोमीटर है। यह मिसाइल भारत को चीन और यूरोप के बड़े हिस्से तक मार करने की क्षमता देती है। अग्नि श्रृंखला में अग्नि-I से लेकर अग्नि-VI तक कई मिसाइलें शामिल हैं, जिनमें अग्नि-VI अभी विकास के चरण में है और इसकी क्षमता 10,000 किलोमीटर तक हो सकती है।
यह भी पढ़े : भारत को रूस से मिलेंगे दो और ‘सुदर्शन चक्र’, जानिए कब होगी डिलीवरी