झांसी : बमनुआ गांव में दबंगों का तांडव, बीच सड़क पर लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

झांसी। थाना टहरौली क्षेत्र के बमनुआ गांव में शुक्रवार सुबह एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। सुबह करीब 9 बजे गांव की मुख्य सड़क पर दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर जमकर उत्पात मचाया। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष इतना भीषण था कि राहगीर भी सहमकर दूर खड़े हो गए। सड़क पर बेरहमी से पिटाई का यह मंजर देख गांव में सनसनी फैल गई।

इस झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस संघर्ष में कई लोग लहूलुहान हो गए।

घटना के बाद घायल पक्ष ने थाना टहरौली पहुंच कर अपनी फरियाद दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ितों को ही थाने में बैठा लिया और दबंगों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

उक्त प्रकरण में टहरौली थाना प्रभारी बताते हैं कि “पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। वायरल वीडियो शुक्रवार का है। दोनों पक्षों से कई लोग घायल हैं। उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया, दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में भारी गिरावट : क्या हैं भारतीय बाजार में गिरावट की मुख्य वजहें?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें