‘कंधार विमान अपहरण कांड’ से जुड़े अब्दुल रऊफ अजहर की मौत पर खुश हुआ अमेरिका, कहा- ‘थैक्यू भारत’

India Pakistan Conflict : भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के अंदर बैठे कट्टर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया गया है। यह खबर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि अब्दुल रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सीनियर कमांडर और मसूद अजहर का भाई था। वह संगठन की कमान संभालने वाला प्रमुख नेता था और लंबे समय से भारत को निशाना बनाकर कई बड़े आतंकवादी षड्यंत्र रच रहा था।

अब्दुल रऊफ अजहर का नाम कंधार विमान अपहरण कांड से जुड़ा है, जिसमें उसे और उसके भाई मसूद अजहर को पाकिस्तान में अपने ठिकानों से ही इस कांड को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया था। इसके अलावा, वह मुंबई आतंकी हमलों की साजिश में भी शामिल था, जिसमें आतंकियों ने भारत के आर्थिक और राजनीतिक केंद्र को दहला कर रख दिया था। इन घटनाओं के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया था।

बता दें कि अब्दुल रऊफ अजहर ने 2002 में जानी-मानी यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल की सिर काटकर हत्या कर दी थी। यह वीभत्स हत्याकांड पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि डेनियल पर्ल अमेरिकी पत्रकार थे और इस जघन्य अपराध ने आतंकवाद की भयावहता को उजागर किया।

अमेरिका सहित विश्व के कई देशों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। जालमे खलीलजाद, जो अफगानिस्तान और इराक में अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रह चुके हैं, ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को समर्थन देते हुए भारत को धन्यवाद कहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत ने क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर का कत्ल कर दिया है। उसने 2002 में पत्रकार डेनियल पर्ल का कत्ल किया था, जो आज तक सबको याद है। न्याय हुआ है। थैंक्यू इंडिया।”


यह भी पढ़े : भारत को रूस से मिलेंगे दो और ‘सुदर्शन चक्र’, जानिए कब होगी डिलीवरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें