EV से लेकर 750cc तक, Royal Enfield लॉन्च करेगी एक के बाद एक धांसू बाइक्स

Royal Enfield भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी पकड़ लगातार मजबूत कर रही है और आने वाले समय में कंपनी कई नए सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

आने वाली हैं ये नई बाइक्स

Royal Enfield अपनी 450 सीसी लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए गुरिल्ला 450 के कैफे रेसर वर्जन पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक EV Flying Flea C6 को भी 2026 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

350cc रेंज में होंगे बदलाव

कंपनी अपनी लोकप्रिय 350cc रेंज जैसे बुलेट 350 और मिटियोर 350 में भी कुछ जरूरी अपडेट लाने जा रही है। पिछले साल कंपनी ने क्लासिक 350 और हंटर 350 को अपग्रेड किया था और साथ ही गोअन क्लासिक 350 वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था।

650-750cc सेगमेंट में बढ़ेगी मौजूदगी

Royal Enfield अब 650cc से लेकर 750cc सेगमेंट तक की मोटरसाइकिलों पर भी फोकस कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी कुछ नए और दमदार मॉडल पेश कर सकती है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ राइडिंग एक्सपीरियंस में भी बेहतरीन होंगे।

क्लासिक 350 की पावर और माइलेज

Royal Enfield क्लासिक 350 में 349cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। क्लासिक 350 का माइलेज कंपनी के अनुसार करीब 35 km/l है।

क्लासिक 650 की ताकत

अब बात करें क्लासिक 650 की, तो इसका इंजन क्लासिक 350 की तुलना में लगभग दोगुना पावरफुल है। इसमें पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देता है। वहीं इसकी तुलना में शॉटगन 650 जैसी बाइक 22 km/l तक का माइलेज देती है।

कुल मिलाकर, Royal Enfield आने वाले वर्षों में अपने सभी सेगमेंट्स को अपग्रेड करने के साथ-साथ कुछ नए मॉडल्स भी पेश करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिन्दूर जारी : असम मुख्यमंत्री ने रद्द किया बिहू उत्सव, बोले- ‘सावधानी बरतने का समय’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें