सीजफायर उल्लंघन का भारत ने दिया करारा जवाब, भारतीय सेना ने पाक पोस्ट उड़ाई

पाकिस्तान की सेना द्वारा लगातार एलओसी पर भारी गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह करते हुए दिखाया गया है। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की कई चौकियों को निशाना बनाया।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान के एलओसी के किस सेक्टर में की गई है, लेकिन वीडियो से साफ है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघनों का पूरी ताकत से जवाब दे रही है। पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की गोलीबारी से भारत में 15 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है।

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमला किया और कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने देश की संप्रभुता और एकता की रक्षा करते हुए कड़ा प्रतिरोध किया।

इस बीच, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी हमलों को देखते हुए कई सीमावर्ती शहरों में एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सायरन बजा! बैखलाए पाकिस्तान ने फिर किया हमला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें