
भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। जवाबी बौखलाहट में पाकिस्तान ने बीती रात भारत के कई शहरों पर हवाई हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने उसकी हर साजिश को नाकाम कर दिया।
कुछ ही देर में रक्षा मंत्री की अहम बैठक
जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस मीटिंग में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी।
भारतीय सेना की जोरदार जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बट्टल, मदारपुर, तेतरी नोट और हाजीरा जैसे इलाकों में जोरदार जवाबी हमला किया है। सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है और उनके कई बंकर तबाह कर दिए गए हैं।
पाकिस्तान की फायरिंग से सीमा पर हालात तनावपूर्ण
सीमा पर पाकिस्तान की लगातार गोलीबारी से स्थानीय लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा भारत, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में कर दिए दांत खट्टे