प्रयागराज : नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। जनपद उतराव थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बैरागिया नल के पास एक नवविवाहिता महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इसके बाद उतराव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान रंजना पत्नी किशन हरिजन निवासी मंडोर थाना उत्तर के रूप में हुई है। मृतका के पति किशन ने पुलिस को बताया कि वह काम पर गया हुआ था और घर पर गैस खत्म हो जाने के बाद रंजना लकड़ी काटने के लिए निकली थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजना ने ट्रेन को आता देख जानबूझकर पटरी पर लेट गई, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम – https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन