LU : लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को मिली कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को सम्मानित करने के लिए एक यादगार रैंक समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में गर्व और उत्सव का माहौल था क्योंकि कैडेट, अधिकारी, विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति और सम्मानित अतिथि विश्वविद्यालय की एनसीसी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मनाने के लिए एकत्र हुए थे।

समारोह का एक उल्लेखनीय आकर्षण प्रोफेसर आलोक कुमार राय को कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक प्रदान करना था। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान लखनऊ विश्वविद्यालय में एनसीसी के लिए प्रोफेसर राय के उत्कृष्ट योगदान और समर्थन का प्रमाण है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने परिसर में एक गतिशील और अनुशासित एनसीसी वातावरण को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 63 यूपी बीएन एनसीसी के दोनों एएनओ मेजर (प्रो.) राजेश शुक्ला और मेजर (डॉ.) किरण लता डंगवाल ने 64 यूपी बीएन एनसीसी के एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव के साथ मिलकर कार्यवाही का सक्रिय समन्वय किया। उनकी भागीदारी ने अधिकारी संवर्ग और कैडेटों के बीच महत्वपूर्ण संबंध को रेखांकित किया, जिससे एनसीसी में एकता, अनुशासन और उद्देश्य की भावना को बल मिला।

समारोह का समापन अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और कुलपति के प्रेरक संबोधनों के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी। इस कार्यक्रम को विभिन्न बटालियनों के कई सेना अधिकारियों, विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और एनसीसी कैडेटों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

https://shorturl.at/cjeo6

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें