
[ मृतका की फाइल फोटो ]
- पॉश कालोनी की सोसायटी के फ्लेट में बड़े कारोबारी की मां की हत्या से मचा हड़कंप
- परिंदा भी पर नही मार सकता ऐसी सोसायटी में मर्डर मिस्ट्री की घटना से मची सनसनी
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइंस के क्षेत्र माल वेव के पास मौजूद नगर की सबसे हाईफाई सोसायटी परंपरा स्थित एक फ्लेट में रहने वाले बड़े केमिकल कारोबारी व हरि किशन दारा केमिकल के बड़े कारोबारी है उनकी 84 वर्षीय पत्नी प्रमोद रस्तोगी की हत्या की सूचना से सोसायटी में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही एसपी कुमार रणविजय सिंह सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना एसओजी जी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम के साथ सभी जांच एजेंसियां मौके पर पँहुच गई थी।
छानबीन के दौरान पता चला केमिकल कारोबारी की पत्नी प्रमोद रस्तोगी घर में अपने नौकर के साथ अकेली थी परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। महिला प्रमोद रस्तोगी का शव उनके फ्लेट में पड़ा मिला सूत्रों के अनुसार उनके सिर में किसी भारी चीज से वार कर उनकी हत्या की गई हैं। इतना ही नहीं घर के नौकर सचिन का घर में ना पाया जाना इस और इशारा कर रहा है। सम्भवता नॉकर ने ही लूट के इरादे से अपने मालिक की पत्नी की हत्या कर डाली और फरार हो गया।
गौरतलब है कि इस परंपरा सोसायटी में नगर विधायक रितेश गुप्ता सहित कई बड़े नगर के निर्यातकों के साथ अन्य विभागों के आला अधिकारियों के फ्लेट भी मौजूद हैं। मुख्य गेट पर इतना सख्त पहरा रहता है कि कोई विना किसी कार्य के अपना नाम पता फोन नम्बर दर्ज कराए विना सोसायटी में एंटर नही कर सकता । पुलिस ने सोसायटी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जाने का काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कौन कब आया और कब सोसायटी से बाहर निकला इन सभी की डिटेल निकाली जा रही हैं।
फरार नॉकर सचिन की तलाश में भी अलग अलग टीमो को रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार घर के नॉकर सचिन के साथ सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी का कहना है जल्द ही इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा । गौरतलब है कि मंडी चौक से पहले व अमरोहा गेट से कुछ ही दूरी पर महिला के पति की दारा केमिकल के नाम से बड़े थोक की दुकान मौजूद हैं। जहां से पूरे नगर के निर्यातकों को पॉलिश के साथ ब्रश व अन्य केमिकल सप्लाई किए जाते हैं।
यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी