सीतापुर : शहर के बड़े नालों का ड्रोन से होगा सर्वे, योजनाओं की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था पर जुर्माना के आदेश

  • अधिशासी अधिकारी व जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
  • नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में नाराज दिखे जिलाधिकारी

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के अंतर्गत आवश्यक व्यवस्थाओं, विकास कार्यों, संचालित योजनाओं तथा 15 वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांट एवं अनटाइड ग्रांट की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में पेयजल की समुचित आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि रिबोर सम्बन्धी कार्यों में कोई विलंब न किया जाए। नाला निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर भी अपलोड करायी जाये। जिलाधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, कान्हा पशु आश्रय स्थल योजना, अंत्येष्टि स्थल योजना, वंदन योजना, नगर सृजन योजना, नगरीय झील तालाब पोखर योजना आदि की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई करवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे बरसात के मौसम में कोई जलभराव की स्थिति न हो। सभी अधिशासी अधिकारी नाला सफाई के पूर्व एवं पश्चात के फोटो लेकर इसका अभिलेखीकरण करें तथा सफाई के सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों एवं जन प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लेकर इसे रखा जाये। बड़े नालों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया जाये। इसके साथ ही जलभराव वाले बिंदुओं को चिह्नित कर इनसे जल निकासी हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सभी अधिशासी अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निकायों द्वारा टाइड एवं अनटाइड ग्रांट के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। नगर पालिका सीतापुर एवं नगर पालिका बिसवां में नाला निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित योजनाओं की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था पर जुर्माना अधिरोपित किए जाने तथा सम्बंधित अधिशासी अधिकारी व जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित योजनाओं को 20 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्था के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जाये। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन कराए जाने के हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

https://shorturl.at/cjeo6

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें