
उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उरई विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुर्खि क्रॉसिंग से मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित एक अवैध निर्माण को सील कर दिया।
प्राधिकरण की जांच में यह पाया गया कि रणजीत सिंह पुत्र राम भरोसे द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा था।
इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नियमों के उल्लंघन पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी