
हापुड़। एक छात्र ने स्कूल में बिजली और व्यवस्था संबंधी गंभीर शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिससे जिले में हड़कंप मच गया। छात्र ने डीएम को मेल के जरिए बताया कि स्कूल में गर्मी लगती है, बिजली जाने पर पंखे नहीं चलते हैं, जबकि जेनरेटर का शुल्क छात्रों से वसूला जाता है। इसके अलावा, छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निर्धारित समय से पहले यानी दोपहर साढ़े 12 बजे छुट्टी होनी चाहिए, लेकिन स्कूल में छात्र दो बजे तक रहते हैं, जबकि गर्मी के मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती है।
मामले की जानकारी मिलते ही डीएम तुरंत ही स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर स्कूल प्रबंधन को तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही, छात्र की पहचान को गोपनीय रखा गया ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस घटना के बाद से स्कूल में और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, जहां छात्रों और शिक्षकों में इस घटना को लेकर चर्चा जारी है।
डीएम का इस कार्रवाई से स्कूल प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायतें गंभीर हैं और इनका त्वरित समाधान आवश्यक है। प्रशासन का यह कदम विद्यार्थियों के हित में माना जा रहा है, एवं यह संदेश भी दिया गया है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि छात्रों को बेहतर और सुरक्षित शिक्षण वातावरण मिले।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी बोले- ‘कोई छेड़ता है तो भारत छोड़ता नहीं है’