आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा, संदीप शर्मा की जगह लिए प्रिटोरियस और नांद्रे बर्गर को किया शामिल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने टीम में दो अहम बदलाव किए हैं। नितीश राणा और संदीप शर्मा के चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनके स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और नांद्रे बर्गर को टीम में जोड़ा है।

नितीश की जगह लुआन-ड्रे प्रिटोरियस

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया है। नितीश राणा ने आरआर के लिए इस सीज़न दो प्रभावशाली पारियां खेली थीं। पहली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ गुवाहाटी में 36 गेंदों पर 81 रन और दूसरी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ दिल्ली में 28 गेंदों पर 51 रन।

आईपीएल के बयान के अनुसार राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने नितीश राणा के स्थान पर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

19 वर्षीय प्रिटोरियस एक आक्रामक बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्हें राजस्थान ने 30 लाख रुपये में साइन किया है। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन 2025 एसए20 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 397 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 166.80 रहा था। पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ 51 गेंदों में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

इसके बाद उन्हें इंग्लैंड की हैम्पशायर टीम ने विटैलिटी ब्लास्ट के लिए भी साइन किया। 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वे दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर भी रहे थे।

संदीप शर्मा की जगह शामिल हुए नांद्रे बर्गर

तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने इस सीजन 10 मैचों में 9 विकेट लिए थे, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुभमन गिल का शॉट रोकने के प्रयास में उनकी उंगली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उनकी जगह टीम में दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर को 3.5 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया है। बर्गर पिछले सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के साथ थे।

आईपीएल के बयान के अनुसार राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों के लिए चोटिल संदीप शर्मा की जगह नंद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया है।

प्लेऑफ से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। टीम 12 में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। वे पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स भी बाहर हो चुकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 में दो मुकाबले बचे हुए हैं, जिनमें पहला 12 मई को चेन्नई में सीएसके के खिलाफ है और दूसरा 16 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: धमाकों से दहला पाकिस्तान : लाहौर, कराची में छाया धुआं, हिले सैन्य ठिकाने…सामने आया ये VIDEO

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें