
- थाना तंबौर में घटित हुई घटना
तंबौर-सीतापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम खानामड़ोर में बीते सोमवार को 18 वर्षीय एक युवती का शव घर मे फांसी से लटकते हुए मिला था। जिसके बाद युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
ग्राम खानामड़ोर निवासी युवक ने तंबौर थाने मे दी गई तहरीर मे बताया कि वह लखीमपुर मे रहकर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करता था उसके माता पिता दिल्ली मे रहकर मजदूरी रहते है। उसकी बहन गांव में ही स्थित मामा मामी के पास रहकर इसी वर्ष तंबौर के एक इंटर कॉलेज की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इसी बीच गांव निवासी एक युवक ने उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया शादीशुदा होने के बावजूद उसे शादी का झांसा देता रहा। युवक ने तहरीर में बताया कुछ दिन पूर्व बहन के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था तब इसकी जानकारी उसे हुई थी।
तहरीर के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व ही उसकी बहन को युवक के शादी शुदा होने की बात पता चली तो उसी के गम में बीते सोमवार को उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तहरीर के आधार पुलिस ने आरोपी अमरीश पुत्र रघुनाथ निवासी खानामड़ोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी