
गजरौला , पीलीभीत। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बुधवार सुबह पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया है। यह कार्रवाई तीनों सेनाओं ने मिलकर की है। बुधवार सुबह सोशल मीडिया से इसकी खबर मिलते ही – जनपदवासियों में खुशी का ठिकाना न रहा। हर किसी की जुबान पर पाकिस्तान के लिए यह जरूरी था।
पहलगाम में घूमने गए 28 निर्दोष – लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। इसको लेकर आम जनमानस में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश चरम पर था । लोगों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार से मांग की धरना प्रदर्शन तक किया था बुधवार की सुबह देश वासियों के लिए किसी सौगात से काम नहीं थी।
मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान एवं पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की खबर से लोगो की खुशी की लाहौर दौड़ पड़ी भारतीय सेना ने यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की है। पाकिस्तान में आतंकी अड्डों की तवाही को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की खुशी दिख रही है । सेना की यह कारवाही उन महिलाओं को समर्पित है जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी।
एयर स्ट्राइक का निर्णय सही रहा दुश्मनों को सबक सिखाना हमें अच्छी तरह आता है। सुबह ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनकर बेहद खुशी हुई। मैं खुद कारगिल ,बारामुला , कुपवाड़ा एवं गुरेज सेक्टर में सेवा कर चुका हूं जरूरत पड़ने पर हम फिर से जाने को तैयार है।

कृष्णपाल वर्मा, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय
पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पीलीभीत
ऑपरेशन संदूर पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब है। में वेटरन्स की तरफ से पाकिस्तानियो व देश के दुश्मनों को संदेश देना चाहता हूं की 15 लाख की फौजी की साथ उससे दोगुनी हमारी वेटरन्स की फौज बॉर्डर पर लडने के लिए तैयार है जब भी हमारे देश को जरूरत पड़ेगी हम तन मन से उसके साथ है और आखिर सांस आखिर गोली तक अपने देश व अपने देशवासियो के लिए लडेगे।

सतीश कुमार शर्मा
पूर्व सैनिक, पीलीभीत
पहलगाम अटैक का भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ईट का जवाब पत्थर से दिया भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक कामयाब रहा यादि देश को मेरी जरूरत पडी तो इस मिट्टी कर्ज खून देकर उतरूंगा क्योंकि हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े है चलाना नहीं भूले

धनपाल सिंह
पूर्व सैनिक, पीलीभीत
यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी