
नई दिल्ली : मोनालिसा, जिन्हें आपने अब तक अलग-अलग लुक्स में देखा है, अब एक नए और ग्लैमरस अवतार में इंटरनेट पर छा गई हैं। कभी महाकुंभ जैसे धार्मिक सेटअप में बंजारन लुक में दिखीं मोना, अब धीरे-धीरे बॉलीवुड डीवा की तरह सामने आ रही हैं। उनके लुक्स, ग्रूमिंग और कॉन्फिडेंस में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है।
लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत
मोनालिसा का हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में वो लाल जोड़े में, ग्रीन जूलरी के साथ बेहद रॉयल अंदाज में नजर आईं। उन्हें देखकर किसी टीवी सीरियल की रानी का एहसास होता है। वीडियो में उनका आउटफिट Pinky Style Studio द्वारा तैयार किया गया है और उनका शानदार मेकओवर काम्या नाम की मेकअप आर्टिस्ट ने किया है, जिनका नाम वीडियो पोस्ट में खास तौर पर टैग भी किया गया है।
स्टेज से सोशल मीडिया तक छा गईं मोना
मोनालिसा न सिर्फ फोटोशूट्स तक सीमित हैं, बल्कि स्टेज पर भी वो आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं। उन्होंने कई मौकों पर डांस परफॉर्मेंस दी हैं, ऑडियंस से संवाद किया है और खुद को एक फुल एंटरटेनर के रूप में पेश किया है। उनके चाहने वालों को लगता है कि अगर मोना को कोई मजबूत ऐतिहासिक या रॉयल किरदार मिल जाए, तो वो अपने अभिनय से सभी को चौंका सकती हैं।
‘द डायरीज ऑफ मणिपुर’ से करने जा रही हैं फिल्मी डेब्यू
मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म ‘The Diaries of Manipur’ में कास्ट किया गया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि मोना इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की धमाकेदार शुरुआत करेंगी।
ये भी पढ़े – फिल्मों का बड़ा स्टार है ये लड़का…पिता चाहते थे बेटा बने दर्जी…विलेन बनकर कमाया नाम…पहचाना कौन?
फैन्स ने की तारीफों की बारिश
सोशल मीडिया पर मोना का ये नया लुक काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स ने कमेंट्स में लिखा –
- “Wow! She looks like a queen!”
- “इस लुक में तो मोना सीधे टीवी सीरियल की हिरोइन लग रही हैं।”
- “अब इंतजार है इनके डेब्यू का, उम्मीद है बड़ी स्क्रीन पर भी छा जाएंगी।”