कानपुर : बिहार के 10 वर्षीय मासूम को घाटमपुर पुलिस ने ढूंढा, ईंट भट्ठे से लापता हुआ था मासूम

कानपुर, घाटमपुर। एक सप्ताह पहले भटक कर एक मासूम आया था, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने परिजनो की खोजबीन शुरू की थी। हालांकि पुलिस ने परिजनो का पता लगाकर मासूम को परिजनो के सुपुर्द किया है। मासूम को पाकर परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।

बिहार के डोमान बाग महापुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह कठेरुआ स्थित एक ईंट भट्ठे में काम करता है। वहां से उनका 10 वर्षीय बेटा पवन टहलते हुए निकल गया था। इसके बाद से वह अपने बेटे की तलाश में जुटे थे। उधर उनका मासूम बेटा किसी गाड़ी में बैठकर घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव पहुंच गया था। यहां पर ग्रामीणों ने घाटमपुर पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की खोजबीन शुरू की थी, पुलिस ने बच्चे से उसके पिता न नाम स्थान पूछा, पर बच्चा अपने परिजनो से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे पाया। मासूम के कपड़े में मिट्टी अधिक लगे होने से पुलिस ने ईंट भट्ठे मालिकों से संपर्क किया। उन्हें एक मासूम के भटकर आने की बात कही, जिसपर कठेरुआ ईंट भट्ठे से मासूम के लापता होने की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को परिजनो को बुलाकर मासूम को उनके सुपुर्द कर दिया।

मासूम को पाकर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद कहा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो की जानकारी करके मासूम को सुपुर्द किया गया है। मासूम एक सप्ताह पहले भटकर आ गया था।

यह भी पढ़े : अलीगढ़ में हादसा : कंटेनर और पुलिस की कैदी गाड़ी की टक्कर, 4 पुलिस कर्मी व एक बंदी की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…